किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएस में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स पर एक रोमांचक मुकाबले में 14 रनों से मात दी।
पंजाब की इस जीत में अक्षर पटेल ने अहम भूमिका निभाई. अक्षर ने अपनी शानदार फील्डिंग ने से ना केवल टीम को जीत दिलाई, बल्कि दर्शकों का भी दिल जीत लिया।
इस मैच में अक्षर ने अपनी शानदार फील्डिंग के दम पर मैच का रुख पंजाब की तरफ मोड़ दिया. अक्षर ने पहले तो कोलकाता की तरफ से लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे रॉबिन उथप्पा का बेहतरीन कैच लपककर उन्हें पवेलियन भेजा. इसके बाद अक्षर ने क्रिस लिन को भी बेहतरीन तरीके से रन आउट कर दिया। क्रिस लिन के रन ऑउट होते ही प्रीती जिंटा खुशी में झूमने लगी। दर्शकों को प्रती जिंटा का ये डांस काफी भा रहा है।
https://www.youtube.com/watch?v=3v8MJx34qlg