यूपी विधानसभा में सोमवार को सत्र का पहला दिन था। संयुक्त सत्र स्टार्ट होते ही विपक्षी विधायकों ने हंगामा शुरु कर दिया। समाजवादी पार्टी के विधायकों ने राज्यपाल राम नाईक पर कागज के गोले फेंके। सपा विधायक अपने साथ सीटी लेकर भी आए थे। जब राम नाईक जब सदन में अपना अभिभाषण पढ़ने के लिए खड़े हुए तो सपा विधायकों ने हंगामा शुरु कर दिया।
सपा विधायक हंगमा करने के साथ साथ सदन के अंदर सीटी भी बजा रहे थे। ताकि राज्यपाल का भाषण कोई सुन न सके। उनके सीटि बजाने के बाद भी जब राज्यपाल भाषण पढ़ते रहे तो उन्होंने कागज के गोले बनाकर राज्यपाल की तरफ फेंकने शुरु कर दिये।
सीटी और कागज के गोले फेंकने के बाद जब राज्यपाल का अभिभाषण जारी रहा तो सपा विधायक मेज पर चढ़ गए। दस्तक इंडिया की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/watch?v=Wo42vZP85Hg