आईपीएल के एलिमिनेटर में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हैदराबाद के युवराज सिंह ने जबरदस्त और जोरदार शॉट लगाया। युवराज ने अपनी पारी में दो चौके जड़े और सिर्फ 9 रन ही बना सके।
अपनी इस पारी के दौरान युवराज ने हैदराबाद की पारी के 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर पीयूष चावला की गेंद पर एक करार शॉट खेला। गेंद नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज विजय शंकर के सिर पर जा लगती अगर वह तेजी से जमीन पर गिरकर खुद को बचा लेने में नाकामयाब होते तो। अगर विजय शंकर ने एक सेकेंड की भी देर की होती तो गेंद उनके सिर पर लग सकती थी।
https://www.youtube.com/watch?v=N940aChSU7w