ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के दिवाने तो न जाने कितने ही हैं। उनकी खूबसूरती के चर्चे तो पूरी दुनिया में शुमार है, जिस पर न उम्र का भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। लिहाजा अब उनकी खूबसूरती के कायल उनके पति अभिषेक बच्चन भी हो गए हैं। हालांकि अभिषेक तो पहले से ही उनकी खूबसूरती के मुरीद हैं। लेकिन हाल ही उन्हें ऐश का ये लुक खासा पसंद आया, जिसके चर्चे के जरिए वे भी सुर्खियों में आ गए।
बता दें कि इन दिनों ऐश्वर्या राय फ्रांस की राजधानी पेरिस में हैं, जहां पर आयोजित कान फिल्म फेस्टिवल में वे अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=Lnk2GcZQFiU
फेस्ट के तीसरे दिन रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या सिंड्रेला के लुक में दिखाई दीं, जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। इस लुक में वे किसी रानी से कम नहीं लग रही हैं।
उनके इस लुक पर जहां लाखों फैंस उनकी ये फोटो देखने पर मजबूर हो गए तो वहीं उनके पति अभिषेक ने भी सोशल मीडिया जमकर तारीफ कर डाली।
अभिषेक ने ऐश्वर्या की फोटो अपने इंस्टा अकांउट कर एक बेहत खूबसूरत कैप्शन दिया। उन्होंने लिखा मुझे ये फोटो बहुत पसंद है और हां इस फोटो में जो ब्यूटीफुल लेडी है वे भी मुझे पसंद है।