हम सभी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन को अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान काफी एक्टिव रहते हुए देखा है। साल की शुरुआत में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो डाल अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी। जिससे उनके फैंस काफी खुश हो गए थे। उन्होंने फोटो को कैप्शन दिया था-न्यू स्टार्टिंग।
इस घोषणा के बाद से ही लीजा को शुभकामनाएं देने वालों की बाढ़ आ गई थी। अब लीजा ने एक बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने उसका नाम जैक ललवानी रखा है। अपने बच्चे के साथ कपल ने फोटो भी शेयर की है। लीजा ने बेटे की पहली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है- जैक ललवानी का जन्म 17 मई 2017 को हुआ। लीजा ने अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड डीनो ललवानी के साथ अक्टूबर में पिछले साल शादी की थी।
https://www.youtube.com/watch?v=vtOezh_aP_U
कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने कहा था- शादी के बाद जिंदगी में ज्यादा बदलाव नहीं आए हैं। मैं सीधे काम पर गई। मुझे लगता है कि बच्चा होने के बाद बदलाव आते हैं ना कि शादी के बाद।