आपने अक्सर सुना और देखा होगा कि एक कार ने दो लोगों को टक्कर मार दी या कार पेड़ से जा टकराई लेकिन एक खबर ऐसी है जो अक्सर कम देखने, सुनने और पढ़ने को मिलती है। जी हां, बात राजस्थान की राजधानी जयपुर के हसनपुरा इलाके की है, जहां एक घोड़ा सड़क पर कोहराम मचाता हुआ एक कार में जा घुसा।
https://www.youtube.com/watch?v=1ydCfawRgek
सोमवार दोपहर हसनपुरा में एक तांगेवाले ने अपना घोड़ा सड़क किनारे बांधा हुआ था। भीषण गर्मी के कारण तांगेवाले ने चारे की पोटली घोड़े के मुंह पर बांध दी थी। जिससे घोड़े को दिख नहीं रहा था। और घोड़ा रस्सी तोड़कर भागा तो सामने से आ रही एक कार के ऊपर कूद गया और कार के शीशे को तोड़ते हुए सीधे अंदर जा घुसा।
हालांकि राहगीरों की मदद से उसे बाहर निकालने की कोशिश भी की गई। परंतु बाद में वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घोड़े को निकाला गया।