दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर प्रख्यात पत्रकार संजय बारू की किताब द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह पर आधारित फिल्म में अभिनय करते दिखेंगे। फिल्म में अनुपम खेर मनमोहन सिंह का किरदार निभाएंगे। फिल्म की रिलीज़ का वक़्त अगले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दिसंबर 2018 रखा गया है।
दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री पर बन रही फिल्म का निर्देशन रतनाकर गुट्टे कर रहे हैं। और सुनील बोहरा प्रोड्यूस कर रहे हैं। बोहरा ने बताया कि फिल्म पर रिसर्च का काम पूरा हो गया है। अनुपम खेर के अलावा दूसरे कास्ट के लिए ऑडिशन का काम अपने आखिरी चरम पर है। लेकिन अब तक साफ नहीं है कि सोनिया गांधी का किरदार कौन निभाएगा।
https://www.youtube.com/watch?v=JeqPRqppBiQ
बहरहाल आपको बता दे कि संजय बारू 2004 से 2008 तक प्रधानमंत्री कार्यालय में मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे। बारू ने अपनी किताब में दावा किया है कि मनमोहन सिंह के कामकाज में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का बार-बार हस्तक्षेप रहता था।