अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक एक शादी समारोह में पहुंचकर वहां मौजूद सभी लोगों को अचंभित कर दिया। यह मामला शनिवार की देर रात बेडमिंस्टर टाउनशिप स्थित ट्रंप नेशनल गोल्फ कल्ब का है। सीएनएन के अनुसार गोल्फ कल्ब में एक शादी की रिसेप्शन पार्टी चल रही थी कि करीब साढ़े दस बजे वहां पर डोनाल्ड ट्रंप पहुंच गए। ट्रंप को अपने बीच देखकर वहां मौजूद सभी लोग काफी अचंभित हो गए और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शादी में पहुंचे मेहमानों को इस बात की कतई भी जानकारी नहीं थी कि ट्रंप भी उसी बिल्डिंग में मौजूद थे जिसमें पार्टी चल रही थी।
सूत्रों के मुताबिक ट्रंप ने वहां मौजूद सभी लोगों को अपने साइन की गई ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ लिखी हुई टोपियां बांटी। ट्रंप की इस शादी में मौजूदगी का एक वीड़ियो भी बनाया गया जिसे दूल्हा टक्कर ग्लैडहिल और दुल्हन क्रिस्टेन ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि ट्रंप दुल्हन को बधाई दे रहे हैं और उसके साथ फोटो भी खिचवा रहे हैं। इस वीडियो में आप भीड़ को यूएसए, यूएसए चिल्लाते हुए सुन सकते हैं। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का यह भी कहना है कि ट्रंप ने दुल्हन के साथ थोड़ा डांस भी किया था। दूल्हा-दुल्हन ने अपनी शादी में ट्रंप के शामिल होने की खुशी जाहिर की। इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है और यह लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
Trump made surprise stop at wedding reception last night at Bedminster. The crowd broke out into chants of "USA!" (Video obtained by CNN) pic.twitter.com/sfe6zFdOlI
— Ashley Killough (@KilloughCNN) June 11, 2017