Job: सभी लोगों को एक अच्छी नौकरी और बेहतर जिंदगी की इच्छा होती है और बहुत से लोगों का विदेश में नौकरी करना एक ड्रीम होता है। अमेरिका में रिसर्च से लेकर टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट, फाइनेंशियल, हेल्थ केयर, समेत तमाम फील्ड में नौकरी है। जहां नौकरियां सिर्फ सिलिकॉन वैली के अलावा को कोलोरेडो, मेसाचुसेस्ट्स जैसी जगहों पर भी बहुत है। बस एक शर्त है कि अपने फील्ड में अच्छी स्किल होनी चाहिए। वह जॉब्स कौन सी है आईए जानते हैं-
अमेरिका की बात की जाए तो यह अवसरों की जगह है, बेहतर जिंदगी की उम्मीद में दुनिया भर से लोग यहां आते हैं और किसी न किसी तरह की जॉब पाने की कोशिश करते हैं। लोग आम तौर पर सोचते हैं कि अमेरिका में आईटी और रिसर्च सेक्टर में ही नौकरियां है। लेकिन कॉमर्स, बिज़नेस, कॉरपोरेट मैनेजमेंट, हेल्थ केयर सभी फ़ील्ड में हाई पेइंग जॉब हैं।
नर्स लैब टेक्नीशियन-
अमेरिका में नर्स लैब टेक्नीशियन डॉक्टर की बड़ी संख्या में मांग है। जानकारी के मुताबिक हेल्थ केयर कर्मी की सालाना एवरेज सैलेरी भारतीय मुद्रा में 71 करोड रुपए होती है। इसके लिए जरूरी है कि संबंधित फील्ड में अच्छे कॉलेज की डिग्री।
नर्स प्रैक्टिसर-
नर्स प्रैक्टिसर का काम मरीजों की जांच और देखभाल करना होता है। इसके लिए अमेरिका में नर्स की एवरेज सैलेरी सालाना एक करोड रुपए से 50 लाख रुपए तक की होती है। अमेरिका में नर्स प्रैक्टिसर बनने के लिए नर्सिंग में बैचलर डिग्री होनी जरूरी है और यहां लाइसेंस भी लेना पड़ता है।
सोशल मीडिया प्लानर-
सोशल मीडिया प्लानर कि अमेरिका में काफी मांग होती है। सोशल मीडिया प्लानर का काम कंपनी के सोशल मीडिया चैनल के लिए कंटेंट को तैयार करना होता है। इसके लिए सालाना 91 लाख रुपए तक की एवरेज सैलेरी दी जाती है।
ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri: कैबिनेट सचिवालय में बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 90 हज़ार रुपए है सैलरी
एयरलाइन इंडस्ट्रीज-
एयरलाइन इंडस्ट्रीज की बात की जाए तो अमेरिका की एयरलाइन रिसर्च में करोड़ों की सैलरी का पैकेज मिलता है। जिसमें को-पायल, प्राइड इंजीनियर और पायलट जैसी जब शामिल हैं। एविएशन में इंजीनियरिंग पायलट कोर्स करने वाले यहां जॉब सर्च कर सकते हैं। अमेरिका के एयरलाइन 30 करोड रुपए से ज्यादा की होती है।
मैनेजमेंट बैकग्राउंड-
अमेरिका में मैनेजमेंट बैकग्राउंड और कॉमर्स वालों के लिए काफी जॉब है। बिजनेस और फाइनेंशियल मैनेजर की सालाना सैलरी करीब 1 करोड रुपए से ज्यादा की होती है। अमेरिका में फाइनेंशियल मैनेजर बनने के लिए कम से कम आपको फाइनेंशियल मैनेजमेंट में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। उसके लिए आपको अकाउंटेंट सिक्योरिटी सेल्स एजेंट या फाइनेंस एनालिस्ट के रूप में चार से पांच साल का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।
ये भी पढ़ें- बिना परीक्षा के Navy में पा सकते हैं नौकरी, यहां करें आवेदन