फरीदाबाद। रोड सेफ्टी अधिकारी सरदार देवेंद्र सिंह को रोड सेफ्टी में उत्कृष्ट कार्यों के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सम्मानित किया था। लेकिन सरदार देवेंद्र सिंह रोड सेफ्टी में ही नहीं अन्य क्षेत्रों में भी अपने नेक कार्यों की बदौलत फरीदाबाद शहर में एक अलग पहचान रखते हैं।
रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिए विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर फरीदाबाद के उपायुक्त समीरपाल सरो ने सरदार देवेंद्र सिंह को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त समीरपाल सरों ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। मानव रक्त की भरपाई मनुष्य द्वारा रक्तदान करने से ही हो सकती है। रक्तदान सबसे बड़ा दान माना गया है। उपायुक्त ने यह शब्द हुडा कन्वैंशन सैन्टर सेक्टर 12 में आयोजित विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर कहे।
सरदार देवेंद्र जिला रेड क्रास सोसाईटी के लाईफ टाईम मेंबर हैं और पिछले पांच सालों से रक्तदान के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं। जिसके लिए उन्हें तीन बार आउटस्टैंडिंग परफोरमेंस के लिए और तीन बार मोटिवेशन के लिए सम्मानित किया जा चुका है।