क्या आपने कभी सुना है कि कोई कार 1 लीटर तेल में 100 किलोमीटर चल सकती है। क्या यह संभव हो सकता हैं। जी हां टाटा मोटर्स एक ऐसी कार लॉन्च करने जा रहा है जो एक लीटर पेट्रोल में 100 किलोमीटर का एवरेज देगी। यानी 100 किलोमीटर का सफर मात्र एक लीटर में ।
आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार को मेगापिक्सल नाम दिया है। और इसके लॉन्च की तैयारीयां भी पूरी कर ली गई हैं। इस कार के फ्यूल टैंक को अगर एक बार फुल करा लिया गया तो यह कार 900 किमी तक आसानी से जा सकती है। इस कार में चार लोगों के बैठने की जगह होगी। कंपनी इसे इस साल के अंत तक लॉन्च करने का विचार कर रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=_QwyeCpY1_A
अब आपको बताते हैं कि ये कार कैसे काम करेगी। इस कार में एक लिथियम आयन फास्फेट बैटरी और चलती कार में रीचार्ज के लिए पेट्रोल इंजन जेनरेटर लगा है। अगर आप लंबे समय से कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका है। कार की कीमत 5 से 6 लाख के बीच होने की संभावना है। दस्तक इंडिया की रिपोर्ट।