डुकाटी अपनी बाइक सीरीज़ में दो नई बाइकस जोड़ने के लिए तैयार है। कंपनी ने मल्टिस्ट्राडा सीरीज़ की 950 और मॉनस्टर सीरीज में 797 को भारत में आज लॉन्च कर दिया।
मल्टिस्ट्राडा सीरीज में डुकाटी की ऑफरोड बाइक हैं। जिसमें 950 इस सीरीज की एंट्री बाइक है। मल्टिस्ट्राडा 950 की लुक, स्टाइल और फीचर्स की बात करें तो ये यही फिचर्स मल्टिस्ट्राडा की दूसरी बाइक्स में हैं। लेकिन इसमें इंजन की कैपेसिटी कम है। आपको बताते चले कि मल्टिस्ट्राडा 950 में 937CC का ट्विन सिलिंडर इंजन लगा है जो 113bhp पावर देता है। इसमें चार ड्राइविंग मोड दिए गए हैं स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन और एंड्यूरो। दिल्ली के एक्स शो रूम में इसकी कीमत 11.53 लाख होने की उम्मीद की जताई जा रही हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=y1shAUFWrx0
यदि अब मॉनस्टर 797 की बात करें तो ये एक सिटी बाइक है। इसमें 803cc का ट्विन सिलिंडर इंजन लगा है जो75bhp पावर देता है। इसे ट्यूबुलर स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है जो ज्यादातर स्पोर्ट्स बाइक्स में इस्तेमाल किया जाता हैं। इसमें कायाबा फॉर्क अप फ्रंट और सैच्स मोनोशॉक लगे हुए हैं। दिल्ली के एक्स शो रूम में इसकी कीमत 7.82 लाख होने की उम्मीद की जा रही है।