मध्यप्रदेश में किसानों की खुदकुशी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उपवास के बाद राज्य में सात किसान खुदकुशी कर चुके हैं। अधिकांश मामलों में कर्ज के बोझ को किसानों की खुदकुशी की वजह बताया जा रहा है।
ताजा मामला मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले का है। जहां बाबई के चपलासर गांव में किसान नर्मदा प्रसाद ने सूदखोरों से परेशान होकर कीटनाशक वाली दवा खा ली। नर्मदा प्रसाद को बेहोशी की हालत में भाई ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया।
परिजनों ने बताया कि नर्मदा प्रसाद ने हाल ही में 45 हजार रुपए में मूंग बेची थी। फसल बेचने से मिले रुपए कथित तौर पर सूदखोरों ने छीन लिए, जिसकी वजह से नर्मदा प्रसाद काफी परेशान थे।
आपको बता दें कि राज्य में एक जून से किसानों ने आंदोलन शुरू किया था। आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में छह लोग मारे गए थे। जिसके बाद हिंसा को रोकने के लिए सीएम चौहान ने दो दिन उपवास किया था।