पाकिस्तान के लाहौर में लालकिला और उसके ऊपर तिरंगा लहराता देखने को मिला है। दरअसल, चीन के प्रभुत्व वाले शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) में भारत और पाकिस्तान के शामिल होने को लेकर बीजिंग में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें दोनों देशों की झांकियां सजाई गईं। इस दौरान आयोजकों ने पाकिस्तान की झांकी में लालकिला और लहराता तिरंगे को दर्शाया। जिसके बाद लाहौर में बवाल मच गया।
पाकिस्तानी झांकी में लालकिला को लाहौर के शालीमार गार्डेन के रूप में दिखाया गया। इस कार्यक्रम में चीन के विदेश मंत्री वांग यी, चीन में भारतीय राजनयिक विजय गोखले के साथ ही पाकिस्तान के राजदूत मसूद खालिद समेत SCO के अन्य सदस्य शामिल रहे। दिलचस्प बात यह है कि भारतीय राजदूत और पाकिस्तानी राजदूत दोनों ने ही आयोजकों को उनकी गलती से अवगत कराया।