गर्लफ्रेंड का इम्प्रेस करने के लिए लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक युवक मालगाड़ी पर चढ़ गया। जैसे ही उसने सेल्फी लेने के लिए हाथ ऊपर किया, हाईटेंशन तार से चिपककर झुलस गया। आनन-फानन में जीआरपी मौके पर पहुंची और युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रात आठ बजे उसकी मौत हो गई। युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बेगमपुरा एक्सप्रेस से ।
दरअसल फैजुल्लागंज के मौर्याटोला निवासी संदीप मौर्या अपनी गर्लफ्रेंड सहित 26 लोगों के साथ माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहा था। दोनों की शादी दिसम्बर में होनी थी। चूंकि, ट्रेन प्लेटफॉर्म नम्बर छह से शाम छह बजे रवाना होती है। इसलिए युवक गर्लफ्रेंड के साथ सात नम्बर प्लेटफॉर्म की ओर चला गया। जहां एक मालगाड़ी खड़ी थी। पहले वह ट्रेन के नीचे से दूसरी ओर निकल गया और देखते ही देखते ट्रेन की छत पर चढ़ गया।
गर्लफ्रेंड का इम्प्रेस करने के लिए सेल्फी खींचने की बात कहकर जैसे ही उसने हाथ ऊपर उठाया और हाईटेंशन लाइन से चिपक गया। झटके से वह ट्रेन की छत पर औंधे मुंह जा गिरा।
आसपास खड़े लोगों ने जीआरपी को सूचना दी। आनन-फानन में जीआरपी की टीम ने ओएचई लाइन में बिजली सप्लाई बंद कराई गई और जीआरपी सिपाही ने ट्रेन पर चढ़कर युवक को नीचे उतारा।