दिल्ली मेट्रों में आत्महत्या काम मामला सामने आया है। दिल्ली के कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन पर सोमवार रात करीब 9 बजे एक युवक ने जहांगीरपुरी की ओर जा रही ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने जान दे दी। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=eARH5Zz3CVQ
तमाम सुरक्षा और सावधानियों के बावजूद भी दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर खुदखुशी की घटनाएं होती रहती हैं। 16 फरवरी को भी एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने शाहदरा मेट्रो स्टेशन पर कूदकर जान दे दी थी। फरवरी महीने में ही एक ओर हादसा हुआ जब गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन पर 25 वर्षीय महिला ने आत्महत्या की कोशिश की थी। हालांकि उसकी जान बच गई थी।