महाराष्ट्र के ठाणे जिले के सहाड रेलवे स्टेशन में एक युवक की हरकत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। इस युवक ने ट्रेन में बैठे कुछ लोगों पर लाल मिर्च झोंककर फरार हो गया।
https://www.youtube.com/watch?v=pP3kP1TO_2E
आप तस्वीरों में साफ देख सकते हो कि जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर धीरे-धीरे चलने लगती है तो आरोपी ने मौका देखकर लोगों पर लाल मिर्च फेंक दिया। घटना 20 जून की सुबह 7 बजकर 35 मिनट की है। लाल मिर्च फेंकने से ट्रेन के अंदर बैठे लोगों के शरीर मे खुजली और आंखों में जलन होने लगी। करीब 7 लोगों को अस्पताल ले जाना पड़ा।
सीसीटीवी की तस्वीरों के जरिये आरपीएफ ने मिर्च पाउडर फेंकने वाले युवक को पकड़कर कल्याण जीआरपी को सौंप दिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कुछ दिन पहले उसका उन यात्रियों के साथ सीट पर बैठने को लेकर झगड़ा हुआ था जिसका बदला लेने के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया।