मध्य प्रदेश में एक और किसान ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। किसान ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट में शंकर उदैनिया नाम के एक साहूकार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया। मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के बाद से अब तक19 किसान जान दे चुके हैं।
दरअसल घटना मध्य प्रदेश के बसाहरी गांव की है। जहां एक किसान ने बुधवार को खेत में लगे महुआ के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान की जेब से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें जिक्र किया गया है कि उसने शंकर उदैनिया से एक लाख रुपये का कर्ज लिया था। यह कर्ज ब्याज के साथ चुका दिया है। इसके बाद भी उदैनिया उससे ढाई लाख रुपये नकद मांग रहा है। और पैसे न देने पर उसकी जमीन पर कब्जा करने की धमकी देने के साथ साथ उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा था।