पांच बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरी कॉम (51 किग्रा) ने बिना खेले ही मंगोलिया के उलानबटर कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। मैरी कॉम को अपने पहले ही मैच में बाई मिली है। एक साल के बाद प्रतिस्पर्धी मुक्केबाजी में वापसी कर रही मैरी कॉम अब रूस की अन्ना अडेमा और कोरिया की चोल मि बैंग के बीच होने वाली बाउट की विजेता से भिड़ेंगी।
उलानबटर कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारत ने शुरूआती दिन चार जीत दर्ज कर शानदार शुरुआत की। मोहम्मद हसमुद्दीन 56 किग्रा और रोहित टोकस 64 किग्रा ने पुरूष ड्रॉ में जीत दर्ज की। हसमुद्दीन ने किर्गीस्तान अलमानबेट एलीबेकोव को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया और अब वह चीन के मा जिन मिंग से भिड़ेंगे।
रोहित ने रूस के दोर्जो दाखाएव को पराजित किया और क्वार्टरफाइनल में उनका सामना मंगोलिया के चिनजोरिग बातारसुख से होगा। हालांकि जयदीप 75 किग्रा शुरुआती बाउट में चीन के झान चाओ फेंग से हारकर बाहर हो गए।