उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी यूपी पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है। अब यूपी पुलिस का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के रामपुर में रेप पीड़िता का पुलिस पर से उस वक्त भरोसा उठ गया जब पुलिस अधिकारी ने ही उसके साथ सेक्स करने की डिमांड कर डाली।
दरअसल यह पूरा मामला रामपुर के गंज थाने का है। यहां एक रेप पीड़िता जब पुलिस के पास इंसाफ की गुहार लेकर पहुंची तो वहां मौजूद दरोगा ने पीड़िता से सेक्स की डिमांड कर डाली। जिसे सुनकर पीड़िता दंग रह गयी।
पीड़िता ने बताया कि गंज थाने में मौजूद दरोगा ने कार्यवाई के बदले उसके साथ सेक्स करने की डिमांड कर दी। जब उसने मना कर दिया तो जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर ने मामले क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी।