दिल्ली से मथुरा जा रही ट्रेन में बल्लभगढ़ के तीन यात्रियों पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। इस हादसे में एक की मौत हो गई और दो घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल ट्रेन में यात्रा कर रहे बल्लभगढ़ निवासी जुनैद और उसके दो भाई ईद की खरीददारी कर दिल्ली से वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रेन में ही कुछ लोगों ने उन पर बीफ ले जाने का आरोप लगाया और झगड़ा शुरु कर दिया। जब ट्रेन ओखला स्टेशन के पास पहुंची तो किसी ने उन पर चाकुओं से हमला कर दिया।
इस हमले में जुनैद को काफी गंभीर चोटें आई। जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में उसके दो भाइयों की हालत भी गंभीर है और वो अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि पुलिस इस मामले को सीट के लिए हुआ झगड़ा बता रही है।