मोबाइल निर्माता कंपनी विवो ने 2,199 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर मंगलवार को अगले पांच साल के लिये फिर से आईपीएल के टाइटिल प्रायोजन अधिकार हासिल किया। यह धनराशि पिछले करार से 554 प्रतिशत अधिक है।
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, ‘स्मार्टफोन बनाने वाले शीर्ष वैश्विक निर्माता ने 2199 करोड़ की बोली लगाई जो पिछले अनुबंध की तुलना में 554 प्रतिशत अधिक है। आगामी पांच आईपीएल विवो और आईपीएल के बीच खेल प्रतियोगिता, मैदानी सक्रियता और मार्केटिंग अभियान को लेकर विस्तृत सहयोग होगा।
इस अनुबंध के लिए विवो को हर साल लगभग 440 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। बीसीसीआई ने पिछले महीने एक अगस्त 2017 से 31 जुलाई 2022 तक की अवधि के लिये आईपीएल के टाइटिल प्रायोजन के लिये निविदा मंगवायी थी। विवो ने 2016 से 2017 के सत्र के लिये टाइटिल अधिकार हासिल किये थे। यह करार लगभग 100 करोड़ प्रतिवर्ष के आधार पर हुआ था।
इस करार पर आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ‘हमें खुशी है कि विवो एक बार फिर आईपीएल के टाइटिल प्रायोजक के रूप में अगले पांच साल के लिए हमारे साथ जुड़ा है। पिछले दो सत्र में विवो के साथ करार बेहतरीन रहा और मुझे यकीन है कि वे इसे और बड़ा और बेहतर बनाएंगे।