Nothing phone 3 को लेकर मार्केट में खलबली मची हुई है, जहां उम्मीद है कि Nothing phone 3 इस साल के अंत तक मार्केट में लॉन्च हो जाएगा, जोकि Nothing phone 2 का अपग्रेड मॉडल होगा। Nothing phone 2 को बीते साल यानी 2023 जुलाई में लॉन्च किया गया, वहीं Nothing phone 3 की लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई भी आधिकारिक टाइमलाइन की पुष्टि नहीं की गई, लेकिन कंपनी के विशिष्ट जुलाई लॉन्च पैटर्न का पालन करते हुए इस फोन को जल्द ही मार्केट में उतार सकती हैं। Nothing phone 3 के लॉन्च से पहले ही इसके फीचर और कीमत ने मार्केट में खलबली मचा कर रख दी है।
Nothing phone 3 के फीचर्स और कीमत-
91mobile के मुताबिक, Nothing phone 3 में क्वालकॉम के नवीनतम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 SoC की सुविधा मिलेगी, वहीं भारत के मार्केट में Nothing phone 3 की कीमत 40,000 रुपये से लेकर 45,000 रुपये के बीच हो सकती हैं। वहीं UK स्थित स्मार्टफोन ओईएम 20,000 रुपये से 45,000 रुपये के बीच अपनी स्थिति को मजबूत करने पर जोर दे रहा है। Nothing phone 3 की रणनीति कंपनी के अधिक हाई-एंड चिपसेट का विकल्प न चुनने के फैसले को स्पष्ट कर सकती है।
यह भी पढ़ें- PAN Card में हो जाएं कोई गड़बड़ तो घर बैठे करें ठीक, यहां जानें ऑनलाइन प्रोसेस
आपको बता दें, कि ब्रांड के पिछले दो फ्लैगशिप हैंडसेट, Nothing phone 2 और Nothing phone 1 को एक ऑक्टोपस और एक तोते के साथ टीज़ किया गया। वहीं हाल ही में Nothing ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक छलांग लगाते हुए मेंढक का वीडियो सांझा किया जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही Nothing phone 3 मार्केट में आने वाला है।
यह भी पढ़ें- Wi-Fi की स्पीड हो गई है कम? ये ट्रिक्स बढ़ा देंगे स्पीड, चुटकियों में डाउनलोड होगी फाइल