बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि फिल्म हिट कराने के लिए उन्हें किसी सुपर स्टार की जरूरत नहीं है बल्कि अच्छी स्क्रिप्ट और एक बढ़िया कोस्टार की जरूरत होती।
दरअसल, आलिया भट्ट की आगामी फिल्म बाजी को लेकर उनसे पूछा गया कि शाहरुख खान और शाहिद कपूर जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम करने के बाद विक्की कौशल के साथ काम करना कैसा रहा। इस सवाल के जवाब में आलिया ने कहा, हम सब काम करने आए हैं और चाहते हैं कि आने वाली फिल्म पिछली फिल्म से बेहतर काम करे।
आलिया भट्ट हाल ही में फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन लीड रोल में थे। इस फिल्म में आलिया ने ‘हमसफर’ गाने को भी अपनी आवाज दी थी।
https://www.youtube.com/watch?v=pxPrIIN1Hz4