बेटे तैमूर के जन्म के बाद बॉलीवुड की एक्ट्रेस करीना कपूर एक से बढ़कर एक खूबसूरत लुक में नजर आ रही है। प्रैग्नेंसी के दौरान तो करीना अपने ड्रैसिंग सेंस में काफी सुर्खियां बटौर रही थी लेकिन प्रैग्नेंसी के बाद करीना बॉलीवुड की सबसे हॉट मम्मी की लिस्ट में शामिल हुई।
हाल ही में करीना स्टोर ओपनिंग के लिए मलेशिया पहुंची, जहां करीना ने कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए। जिसमें वह काफी हॉट लग रही है। इस ओपनिंग के दौरान करीना ने डस्टी गोल्डन और ब्लैक ऑफ शोल्डर और लॉन्ग स्लीट स्लीव्स ड्रैस पहनी हुई है। जिसमें उनका ग्लैमरस लुक खूब नजर आया।
https://www.youtube.com/watch?v=K39r4NbBB4M