पुणे के पार्वती क्षेत्र के निकट झुग्गी बस्ती में एक युवक ने कथित तौर पर वाहनों में आग लगा दी। जिसमें 27 बाइक और एक टैपों जलकर खाक हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में नीलेश पाटिल नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जोकि नशे की हालत में था। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दत्तावाडी पुलिस थाने के अधिकारियों से मिली सूचना के अनुसार घटना रात करीब एक से 1:45 बजे के बीच की है। जहां पार्वती क्षेत्र के जनता बसाहट में एक दोपहिया वाहन में आग लगाई गई और देखते ही देखते इसने आस पास के सभी वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।
वाहनों में आग लगने के बाद क्षेत्र के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। इस आगजनी में बड़ी संख्या में वाहन जलकर खाक हो गए। पुलिस ने बताया कि युवक ने नशे में इस घटना को अंजाम दिया था।
https://www.youtube.com/watch?v=PFabctdGBjU