मध्य प्रदेश के जबलपुर में गाडी सवार दबंगों से उलझना महिला दरोगा को भारी पड गया। दबंगों की गाडी से ब्लैक फिल्म उतारने की कीमत महिला दरोगा को तबादले के रुप में चुकानी पडा।
दबंग युवकों की शिकायत पर दरोगा उषा सोमवंशी को चौकी प्रभारी से हटाकर सीएसपी जबलपुर अटैच कर दिया गया। सोशल मीडिया पर युवकों की दबंगई का वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार सवार युवक को जब दरोगा द्वारा रोक जाता है तो वह कहता है कि वह अभी 100 गाड़ियां दिखा सकता है जो कि ओवरटेक करके जाती है। इस पर वहां मौजूद पुलिसवाला कहता है कि एक शख्स गाड़ी का शिकायत करके गया है।
इसके बाद महिला दरोगा उषा सोमवंशी कार पर चढ़ी फिल्म हटाने लगती है। इस दौरान एक युवक दरोगा को रोकने की कोशिश करता है जिसे पुलिसकर्मी पीछे करते हैं। आप भी देखिए युवकों की पुलिस पर दबंगई की ये वीडियो…
https://www.youtube.com/watch?v=bf5diys8PH0