मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है। जहां स्टेट बैंक के सामने मृत अवस्था में पड़े एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को बैंक के गार्ड ने घसीटकर सड़क पर ले जाकर पटक दिया और लोग तमाशबीन बने रहे। किसी ने उस बुजुर्ग मदद तक नहीं की।
बैंक से बाहर निकलने वाले लोग उसे देखते हुए निकल रहे है। तभी बैंक का एक सुरक्षा गार्ड आता है और बुजुर्ग को सड़क पर घसीटते हुए ले जाकर किनारे पटक देता है। जिससे उसके सिर से खून निकलने लगता है। तभी सुरक्षा गार्ड और दो अन्य लोग उसे पेड़ के किनारे लिटाकर चले जाते हैं। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद से अधिकारी सकते में आ गया।
हालांकि यह वीडियो कब की है। इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।
https://www.youtube.com/watch?v=gcyV8FUUb58