उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर गांव में सौतेली मां ने छह साल की बेटी की सिर में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार थाना बढापुर के गांव मुजफ्फरनगर में सोमवार को आबिद की पत्नी सबीना ने अपनी 6 साल की बेटी खुशी के सिर में कुल्हाड़ी मारकर उसे घायल कर दिया। उपचार के लिए मेरठ ले जाते समय रास्ते मे उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार आरोपी सबीना की सास रोशन जहां ने सबीना के विरुद्द रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि आबिद बेंगलुरु में मजदूरी करता है और खुशी आबिद की पहली पत्नी सायमा की बेटी है जिसकी मौत हो जाने पर आबिद ने सबीना से दूसरा निकाह किया था। पुलिस ने सबीना को गिरफ्तार कर लिया है।