उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के सरायमीर के शेरवा गांव का एक वीडियो इन दिनों वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। इस वीडियो में कुछ युवक एक युवक को तख्त पर बांध कर उसे बिजली का करंट देते हुए देखे जा सकते हैं। तख्त पर बंधा युवक बार बार करंट न लगाने की गुहार लगा रहा है। लेकिन वहां मौजूद युवक उसकी खिल्ली उडा रहे हैं।
पुलिस ने इस वीडियो और पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक युवक को मोबाइल चोरी के आरोप में बंधक बनाकर पीटा गया और करंट लगाया गया।
दरअसल शेरवा गांव निवासी शिवकुमार 12 जुलाई को सरायमीर कस्बा में युसूफ के कपड़े की दुकान पर काम मांगने के लिए गया था। बातचीत के दौरान ही नमाज का वक्त हो जाने पर युसुफ नमाज पढ़ने चला गया। शिवकुमार पर दुकान पर रखा युसूफ का मोबाइल चोरी का आरोप है। इसी मोबाइल की चोरी के मामले में युसूफ के परिवार के लोग गुरुवार को शिवकुमार को उठा कर अपने गांव लेकर चले गए। यहां उसकी जमकर पिटाई करने के साथ ही करंट भी लगाया गया।
https://www.youtube.com/watch?v=bn24m7cpG9c