देश की सबसे सस्ती कैंटीन मानी जानी वाली संसद भवन की कैंटीन में मकड़ी मिलने से संसद के एक अधिकारी तबीयत खराब हो गई।
दरअसल घटना मंगलवार दोपहर की है। जहां संसद की कैंटीन में लोकसभा की रिपोर्टिंग ब्रांच के क्लास वन का अधिकारी श्रीनिवासन कैंटीन में पहुंचा। जहां अधिकारी ने खाने में पोंगल और दही चावल का ऑर्डर दिया। खाना आने के बाद दो निवाले ही खाए थे कि अधिकारी की नज़र प्लेट में पड़ी मकड़ी पर गई। जिसके बाद तुरंत अधिकारी ने कैंटीन स्टाफ से शिकायत की।
आपको बता दें कि ये वाक्या पहली बार नहीं हुआ है। जिस अधिकारी के खाने की प्लेट में मकड़ी मिली थी। उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले उनके खाने में एक कीड़ा भी मिला था। उन्होंने फूड कमेटी से शिकायत की लेकिन एक्शन की बजाय सिर्फ आश्वासन मिला।
संसद की कैंटीन सस्ते दामों पर अच्छा खाना परोसने के लिए जानी जाती है। कैंटीन के खाने पर सब्सिडी मिलने से दाम कम रहते हैं। लेकिन अब इस घटना ने कैंटीन की साख पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=HXAfP8YEmf8