शिमला के ठियोग में भारी बारिश के चलते बस स्टैंड पर एचआरटीसी की एक तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई है। हादसे में 2 लोगों की मौत होने की सूचना मिल रही है। इसके अलावा 6 लोग घायल हैं। हादसे के वक्त ट्रांसपोर्ट विभाग के कर्मचारी कार्यालय में काम कर रहे थे।
परिवहन मंत्री ने हादसे को लेकर खेद जताया है। साथ ही कहा है कि घायलों का इलाज निगम उठाएगा। साथ ही वह मौके के लिए भी रवाना हो गए हैं।
हादसा दोपहर करीब 12 बजे के आसपास हुआ है। बिल्डिंग में 15-20 लोगों के होने की आशंका जताई गई है। चार घायलों को शिमला के आईजीएमसी अस्पताल लाया जा रहा है।
जानकारी मिल रही है कि काफी पुरानी इस बिल्डिंग का बड़े दिनों से रख-रखाव नहीं किया गया था। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई। ऐसी भी सूचना मिल रही है कि प्रशासन की तरफ से इस भवन को असुरक्षित घोषित किया जा चुका था। फिर भी इसमें दफ्तर चल रहा था।
मौसम विभाग के अनुसार, 10 अगस्त तक पूरे प्रदेश में बारिश के आसार हैं. बीते 24 घंटों में धर्मशाला में सबसे ज्यादा 69.4 मिलीमीटर, सोलन में 55 मिलीमीटर और शिमला में 40.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
कांगड़ा, मनाली, ऊना सहित नाहन में भी 10 से लेकर 49 मिलीमीटर बारिश हुई है। आपको बता दें कि लगातार बारिश के कारण प्रदेश में अभी तक करीब 300 करोड़ का नुकसान हो चुका है।