यूपी के पूर्व सीएम और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुलिस ने उन्नाव-एक्सप्रेसवे के पास हिरासत में ले लिया। दरअसल अखिलेश यादव अपने समर्थकों के साथ सपा के नेता और पूर्व विधायक प्रदीप यादव से मिलने औरैया थाना जा रहे थे। जहां पुलिस ने उन्हें रोक लिया और हिरासत में ले लिया। अखिलेश को हिरासत में लिए जाने के बाद समाजवादी कार्यकताओं ने हाईवे पर हंगामा शुरू कर दिया।
बता दें कि औरैया में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हो रहे उपचुनाव के पर्चा दाखिले में बुधवार को जमकर बवाल हुआ था। उपचुनाव में सपा एवं भाजपा आमने-सामने थे। औरैया जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के नामांकन के दौरान हुई मुठभेड़ में प्रदीप यादव को बुरी तरह पीटा गया था। इसी मामले के मद्देनजर अखिलेश उनसे मिलने जा रहे थे।
https://www.youtube.com/watch?v=_Nyn7BHG0eM