हुंडई की नई वरना सेडान आज लॉन्च हो गई है। जिसकी कीमत 7.99 लाख रूपए से 12.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला होंडा सिटी, मारूति सुज़ुकी सियाज़ और फॉक्सवेगन वेंटो से होगा।
नई हुंडई वरना चार वेरिएंट ई, ईएक्स, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में आएगी। नई वरना के पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल ऑटोमैटिक का विकल्प ईएक्स और एसएक्स (ओ) वेरिएंट में मिलेगा, जबकि डीज़ल ऑटोमैटिक का विकल्प ईएक्स और एसएक्स वेरिएंट में आएगा।
नई हुंडई वरना को कंपनी के नए के2 प्लेटाफार्म पर तैयार किया गया है। इस में कई सेगमेंट फीचर आएंगे। नई वरना के टॉप वेरिएंट में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड सीटें, सनरूफ, रियर सन ब्लाइंड और छह एयरबैग मिलेंगे। पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इसके सभी वेरिएंट में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और ड्यूल एयरबैग स्टैंडर्ड आएंगे।
मौजूदा हुंडई वरना के एंट्री-लेवल वेरिएंट में 1.4 लीटर का पेट्रोल और डीज़ल इंजन लगा है, यह इंजन नई वरना में नहीं मिलेगा। नई हुंडई वरना में केवल 1.6 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिलेंगे।
पेट्रोल वेरिएंट में 1.6 लीटर का ड्यूल वीटीवीटी इंजन मिलेगा, जो 123 पीएस की पावर और 155 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वेरिएंट में 1.6 लीटर का सीआरडीआई इंजन आएगा, इसकी पावर 128 पीएस और टॉर्क 260 एनएम होगा। दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैुनअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।