हरियाणा के फरीदाबाद में बीती रात हाईटेंशन तारों से निकली आग की चिंगारियों से नीचे झुग्गियों में रह रहे पांच बच्चों समेत दो महिलाये बुरी तरह झुलस गई। जिन्हे आनन-फानन में पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि यह हादसा किस वजह से हुआ यह एक जांच का विषय है।
घायल महिला ने बताया कि हम बच्चों के साथ पड़े के नीचे बैठे थे कि ऊपर तारों में से आग की लपटे नीचे गिर गई। जिसमें हम सात लोग झुलस गए। पीडित लोगों ने बताया कि उनकी मदद के लिए कोई नहीं आया और हम गरीब लोग है इसलिए सरकार हमारी मदद करे।
वहीँ हॉस्पिटल के डॉक्टर की माने तो हाईटेंशन तारों की वजह से दो महिला समेत सात लोग जली हुई अवस्था में अस्पताल पहुंचे थे। जिनमे बच्चे भी शामिल है। डॉक्टर ने कहा कि बच्चें और महिलाएं बीस से चालीस प्रतिशत तक आग में झुलस चुकी थी। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। हालांकि सभी खतरे से बाहर है।
https://www.youtube.com/watch?v=_H2wkoz3_eY