बिहार में टॉपर घोटाला सामने आने के बाद नकल के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ा गया। इसके बावजूद स्थिति में कोई खास सुधार होता नहीं दिख रहा है।
ऐसा ही एक मामला बिहार के जिले दरभंगा से सामने आया है। जहां दरभंगा के जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज को लॉ की परीक्षा केंद्र बनाया गया और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले लॉ कॉलेज के छात्रों का एलएलबी पार्ट टू की परीक्षा ली गई।
परीक्षा के दौरान कैमरा चलता रहा और छात्र नकल करते रहे। कुछ चिट से नकल कर रहे है तो कोई पूरी किताब ही लेकर बैठा है। कोई कैमरा देख कर शर्मा रहा था तो कोई चिट को इधर-उधर छिपाने की कोशिश भी कर रहा था। हद तो तब हो गई, जब परीक्षा दे रही महिला के बगल में स्कूल के लिबास में एक छात्र बैठ गहरी नींद खींच रहा था।
https://www.youtube.com/watch?v=ZcNav_Wb0xU