ढिंचैक पूजा एक ऐसी सिंगर हैं जिसने यह साबित कर दिया कि सिंगर बनने के लिए आपको प्रोफेशनल होने की जरूरत नहीं। ढिचैंक का पहला गाना ‘सेल्फी मैंने लेली आज’ ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं और इस गाने से वह काफी फेमस हो गईं।
हाल ही में पूजा का नया गाना ‘बापू दे दे थोड़ा कैश’ रिलीज किया गया है। हालांकि, आप में से कई लोगों को यह गाना काफी मजेदार लगने वाला है, लेकिन असल में यह एक इरिटेटिंग सॉन्ग है।
ढिंचैक पूजा को लोग उनके इन अजीब से गानों के लिए पसंद करते हैं। लोगों को आज के समय में यह सब काफी फनी लगता है और यही कारण है कि ढिंचैक पूजा इतनी फेमस हैं। वह लगातार अपने अजीबों गरीब गानों से लोगों का मनोरंजन कर रही हैं। हालांकि, अगर आप सुनना चाहें तो यह रहा पूजा का नया गाना।
https://www.youtube.com/watch?v=rwmfgtMNNQU&t=2s