एक बार फिर यूपी की खाकी वर्दी दागदार हुई है। इस बार ऐसा दाग लगा, जो पूरे महकमें को शर्मनाक कर देगा। पुलिस को शर्मनाक कर देने वाली यह घटना बुंदेलखंड के हमीरपुर जनपद की पुलिस कॉलोनी के आवास की है। जहां एक इंस्पेक्टर को अपने ही विभाग की महिला सिपाही के साथ पुलिस ने अपत्तिजनक हालत पकड़ा है। उन्हें पकड़ने वाला कोई ओर नहीं, बल्कि महिला का पति ही है। फिलहाल पकड़े गए इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं स्थानीय पुलिस इस मामले को रफा-दफा करने में जुटी है।
महिला सिपाही के पति का आरोप है कि पिछले दिनों उसे पता चला कि उसकी पत्नी के अभिसूचना विभाग के इंस्पेक्टर से अवैध सम्बंध चल रहे है। इसकी पुष्टि करने के लिए उसने गोपनीय ढंग से जानकारी करनी शुरू कर दी। तभी उसे पता चला कि इंस्पेक्टर दबाव में लेकर उसकी पत्नी के साथ उसकी अनुपस्थिति में अवैध सम्बंध बनाता है।
महिला सिपाही के पति के अनुसार, बीते दिनों वह अपने पिता और भाई के साथ पत्नी को बताए बिना हमीरपुर पुलिस लाइन पहुंचा। जहां उसने इंस्पेक्टर को पत्नी के कमरे की ओर जाते हुए देखा। जिसका उसने छिपकर वीडियो बनाया और इसकी सूचना तुरंत हमीरपुर कोतवाली पुलिस को दी।
https://www.youtube.com/watch?v=OEJC3z1Pws0&t=3s