यूपी के अलीगढ़ में ट्रेन में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि यह मारपीट पूर्वा गाड़ी में सीट को लेकर हुई। वीडियो में एक युवक एक बुजुर्ग की बुरी तरह पिटाई करते हुए दिख रहा है। घटना खुर्जा से लेकर अलीगढ़ के बीच घटी है।
घटना 20 सितम्बर की बताई जा रही है। आरपीएफ को इस बारे में सूचना भी मिली थी, लेकिन उन्हें कोई लिखित शिकायत नहीं मिली ।
अब वायरल वीडियो के आधार पर रेलवे पुलिस कार्रवाई करने की बात कर रही है। आपको बता दें कि यह घटना ट्रेन के जनरल बोगी की है। जिसमें सीट को लेकर एक व्यक्ति एक बुजुर्ग की पिटाई कर रहा है। लोग बचाने का प्रयास करते हुए कह रहे है कि ज्यादा मारोगे तो मर जाएगा। बताया जा रहा है कि मारने वाला व्यक्ति पेशे से वकील है और अलीगढ़ से दिल्ली के लिए यात्रा कर रहा था।
https://www.youtube.com/watch?v=jYODMoyXDhU