अरुणाचल प्रदेश के चूनापोस्ट में भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर MI-17 V5 क्रैश हो गया है। जिसमें कुल सात लोग सवार थे। इनमें वायुसेना के 5 अधिकारी और सेना के 2 जवान थे। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है और 1 गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि ये हादसा सुबह 6 बजे हुआ जब ये हेलीकॉप्टर एयर मेंटेनेंस का सामान ले जा रहा था।
हालांकि, अभी तक हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि हादसा तकनीकी खराबी की वजह से हुआ। वहीं IAF ने कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश दे दिए हैं।