बिग बॉस 11′ भी अपने बाकी सीजनस की तरह शुरुआत से ही चर्चाओं में बना हुआ है। सोमवार को प्रसारित हुए एपिसोड में कुछ बड़ा हंगामा होते हुए तो दिखाई नहीं दिया, लेकिन नॉमिनेशन की प्रक्रिया के कारण यह एपिसोड काफी दिलचस्प रहा। इस बार घर से बेघर होने के लिए बिग बॉस ने नॉमिनेशन की प्रक्रिया काफी अलग तरीके से रखी। इस प्रक्रिया में उन्होंने 2-2 जोड़ो में घरवालों को कनफेशन रूम में बुलाया और उनसे कहा कि आपसी सहमती से आप दोनों अपने आप में से किसी को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट करें।
इसके बाद सभी घरवालों ने इस आदेश का पालन किया, लेकिन प्रियांक शर्मा ने एक बार फिर बिग बॉस की इस बात को न सुनते हुए हितेन के लिए वोट अपील की, जिसके बाद बिग बॉस प्रियांक से काफी नाराज हुए और उन्हें उनकी पुरानी गलतियां याद दिलाते हुए उन्हें आखिरी वार्निंग दी. घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए सदस्यों में शिल्पा शिंदे, हिना खान,सब्यसाची, हितेन तेजवानी, सपना चौधरी, बंदगी कालरा, ढिंचैक पूजा और बेनाफ्शा और प्रियांक शर्मा का नाम शामिल है।
इसके बाद घर में एक चीज और हुई। दरअसल, रात को लाइट्स ऑफ होने के बाद ढिंचैक पूजा ने घर में बने अपने दोस्तों अर्शी खान और आकाश ददलानी को बताया कि वह घर के कैप्टन बने लव को प्यार करने लगी हैं। इसके बाद उन दोनों ने इस बात को घर के कुछ और सदस्यों को बताया। जिससे घर में यह तेजी से फैल गई।
https://www.youtube.com/watch?v=Rbkrfc8u_bk