बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडिज के सितारे इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। जैकी के हाथ इन दिनों फिल्मों से भरे हुए हैं। हाल ही में रिलीज हुई जुड़वा-2 की सक्सेस का जैकलीन इन दिनों खूब आनंद उठा रही है।
जैकलीन कितनी टेलेंटेड ये हमें आपको बताने की जरूरत नहीं है। हाल ही में जैकलीन का एक ऐसा टेलेंट हमें मालूम हुआ है जिसे देखकर आपको भी उनसे प्यार हो जाएगा। जैकी प्यानो बहुत अच्छा बजाती हैं। जी हां, जैकलीन एक एक्ट्रेस के साथ साथ एक अच्छी म्यूजिशियन भी हैं।
हाल ही में जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में जैकलीन प्यानो बजाती दिख रही हैं। प्यानो की धुन इतनी सुरीली है कि वाकई में आपको जैकी के इस टैलेंट से भी प्यार हो जाएगा। बता दें कि जैकी जल्द ही सलमान के साथ रेस-3 की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी। इसके साथ ही वो सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ड्राइव में भी नजर आएंगी।
https://www.youtube.com/watch?v=mxYwpfy9x-Q