इन दिनो सोशल मीडिया पर एक वीडियो खुब वायरल हो रही है पूरा मामला उत्तर प्रदेश के आगरा का है जहां वकील पती द्वारा पत्नी से बदतमीजी पर वहां मौजुद कई वकीलों ने उस पर थप्पड़ों की बारिश कर दी। वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह सरेआम कई वकील मिलकर वकील पती को जमकर पीट रहे है।
आपको बता दें कि आगरा के एक सीनियर लॉयर की जूनियर महिला वकील का अपने पति से विवाद चल रहा है।जिसके लिए परिवार न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। तारीख पर आए पति ने मामले को लेकर वकील पत्नी और उसके पिता से बहस की। बात इतनी बड़ी की उसने पत्नी के पिता पर हाथ उठा दिया। यही नही जब वकील पत्नी ने विरोध किया तो उससे भी धक्का मुक्की की। साथी वकील से बदतमीजी होते देख वहां से गुजर रहे वकीलों ने पति को घेर लिया और उस पर थप्पड़ों की बारिश करदी।
https://www.youtube.com/watch?v=qhZo699Y2qs