हर दिन हो रहे सड़क हादसों में न जाने कितने लोग अपनी जान गवां बैठते हैं। जिसका मुख्य कारण तेज रफ्तार और जल्दबाजी है। ऐसा ही एक मामला पंजाब के लुधियाना से सामने आया है। जहां लुधियाना के पुराने टोल टैक्स के पास खड़े एक ट्रक के पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।और दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।
इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा है औऱ पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ट्रक से जाकर टकरा जाती है। जिसके बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो जाता है।
टक्कर इतनी भयानक थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक कनाडा से लौटी अपनी मां को लेन अपने दोस्तों के साथ दिल्ली एयरपोर्ट गया था। हादसे के समय युवक अपनी मां को लेकर दिल्ली से लुधियाना आ रहा था।
https://www.youtube.com/watch?v=RK148GQRBEk