उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से एक चोरी की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जहां चोर ने गुरुद्वारे से गुरुग्रन्थ साहब के ऊपर लगा सोने का मुकुट चोरी कर लिया। अनजान चोर की ये सारी करतुत गुरुद्वारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
फुटेज में दिख रहा कि किस तरह सीसीटीवी कैमरे से अनजान चोर पहले तो गुरुद्वारे में अराधना के बहाने आता है और मत्था टेकते समय अपने आस-पास देखते हुए आस-पास का जायजा लेता है जिसके बाद चोर मौका पाते ही मुकुट के पास जा पहुंचता है और गुरुग्रन्थ साहब के ऊपर लगा सोने का मुकुट चुरा कर फरार हो जाता है। जानकारी के मुताबिक मुकुट का वजन करीब 5 तोले का है। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। चोरी के बाद गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के लोगों ने चोरी की सुचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की शिनाख्त में जुटी है।
https://www.youtube.com/watch?v=j8VJC4ujXgo