गुजरात के मोरबी से किडनैपिंग की एक वीडियो सामने आई है। जहां एक कारोबारी के बेटे के किडनैपर की लोगों ने पकड़कर पिटाई कर दी। किडनैप करते समय किडनैपर की सारी करतुत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद काफी दूर तक किडनैपर का पीछा करने के बाद दोनों में से एक किडनैपर को बच्चे के रिश्तेदारों ने दबोच लिया और वहां मौजूद लोगों के साथ मिलकर एक आरोपी की जमकर पीटाई कर दी और उसे पानी के पाइप से बांध दिया।
वीडियों में दिख रहा है कि किस तरह कारोबारी की पत्नी अपने दोनों बच्चों को स्कूल भेजने के लिए घर के गेट पर खड़ी है। तभी बाइक पर 2आदमी आते हैं, जिनमें से एक ने महिला से उसके देवर को बुलाने के लिए कहा। जिसके बाद जैसे ही महिला अपने देवर को बुलाने के लिए अंदर जाती है वैसे ही एक युवक एक बच्चे को गोद में लेकर बाइक पर बैठ फरार हो जाता है। जिसके बाद महिला भागते हुए जाती है लेकिन तब तक आरोपी फरार हो जाता है।
इस घटना के बाद परिवार ने 15 किलोमीटर दूर भागे दोनों में से एक आरोपी को धर-दबोचा और उसकी वहां मौजूद लोगों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। वीडियों मे दिख रहा है कि किस तरह लोगो ने किडनैपर को पानी के पाइप से बांधकर उस पर जमकर थप्पड़ बरसाए। फिलहाल पुलिस किडनैपिंग का मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=7rsqGq_AZ_c