सलमान खान के फैंस हिन्दुस्तान में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में है लेकिन पाकिस्तान में इंतजार कर रहे फैंस लिए एक बुरी खबर है| 22 दिसंबर को रिलीस होने वाली फिल्म टाइगर जिंदा है पाकिस्तान में बेन कर दी गयी है जिसके चलते यह फिल्म पाकिस्तान के सिनेमाघरों में नही दिखाई जा सकेगी|
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के ब्रोडकास्टिंग मिनिस्ट्री ने टाइगर जिंदा है फिल्म के कई सीन पर आपत्ति जताई है जिसके चलते मूवी को ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है| आपकी जानकारी के लिए बता दे सलमान की यह फिल्म एक था टाइगर का सीक्वल है जिसे पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने पास नहीं किया था| हाल ही में इस फिल्म के ट्रेलर ने इन्टरनेट पर धूम मचा दी थी| ट्रेलर के मुताबिक यह फिल्म भारतीय नर्सो को बाचने पर आधारित है जिसमे आईएसआईएस 46 नर्सो को अगवा कर लेता है| फिल्म में ज्यादातर हिस्सा मिडिल ईस्ट का दिखाया गया है।
https://www.youtube.com/watch?v=G3oqeX5Rz0k