उत्तर प्रदेश के गौरखपुर से चोरी एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही है।फुटेज में दिख रहा है कि किस तरह एक युवक शॉपिंग मॉल में सामान लेने के बहाने आता है और धीरे-धीरे सामान उठा कर उसे देखने लगता है और मौका पाते ही सामान फटाफट अपनी पीछली जेब में रख लेता है।
युवक जेब के साथ-साथ अपने जुतो में भी सामान छिपाता दिख रहा है जिसके बाद चोर सामान चोरी कर वहां से फरार हो जाता है।चोर की ये सारी करतुत मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर को धर-दबोचा और उसे गिसफ्तार कर लिया।
https://www.youtube.com/watch?v=Js7qwg-PSYg