इंडियन प्रीमियर लीग मे दो साल के प्रतिबंध के बाद वापसी करने वाली फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स कुछ खास खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए तैयार है। टीम में महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा को आने वाले 11वें सीजन के लिए टीम के साथ जोड़े रखने का फैसला किया गया है और जल्द ही इसकी सूचना बीसीसीआई को दे दी जाएगी। सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर अभी परिस्तिथि साफ़ नहीं है।
चेन्नई सुपरकिंग के अधिकारी ने बताया है कि सीएसके प्रबंधन ने अभी तक पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किए जाने पर कोई फैसला नहीं किया है। वही महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना वापस टीम में शामिल होंगे साथ ही जडेजा को वापस टीम में शामिल किया जा सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दो साल के प्रतिबंध के बाद चेन्नई सुपर किंग और राजस्थान रॉयल को अपने 5-5 खिलाडियों को बरकरार रखने का मौका मिलेगा। ये दोनों टीम उन पांच-पांच खिलाडियों को बरकरार रख सकती है जो 2015 में उनके पास थे और इसके बाद राइजिंग पुणे सुपरजायंट और गुजरात लॉयंस की तरफ से खेले थे। ये टीमें प्लेयर्स रिटेन्शन और राइट टू मैच के तहत अपने 5-5 खिलाडियों को अपने पास रख सकेगी।
https://www.youtube.com/watch?v=7P-oCw3z0-M&index=1&list=PLVVvbrXXNUsSVk2mHNqCXtm5ovhmEO4ib