उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जहां एक ट्रक कार को बचाने की कोशिश में पलट गया।फुटेज में दिख रहा है कि रात के समय कार सवार फ्लाई ओवर पर चढ़ता है जिसके बाद कार चालक अचानक फ्लाई ओवर पर ही कार मोड़ने लगता है।
तभी सामने से आ रहा ट्रक कार को बचाते हुए किनारे से निकलने की कोशिश करता है लेकिन कार को बचाने की कोशिश में ट्रक फ्लाई ओवर के ज्यादा किनारे जा पहुंचा और ट्रक पलट गया। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
https://www.youtube.com/watch?v=mkyk3q02I8s